Tuesday, July 28, 2020

भाजपा भाजपा कार्यालय के उद्घाटन पर विपक्ष ने बोला हमला राजनीतिक सरगर्मी तेज...


जमशेदपुर :
 कोरोना माहामारी के बीच झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना महामारी का कहर अपने चरम पर है, तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने राज्य भर मर लगभग 8 जिलों में नए कार्यालयों का उद्घाटन किया है। प्रदेश के सिमडेगा, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, रामगढ़, गिरिडीह और धनबाद में जिला कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया। इस बीच विपक्ष इस मुद्दे को लेकर ने सवाल खड़ा किया है। झामुमो, आप सहित कई संगठनों ने कार्यालयों के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला है और तीखे सवाल दागे है।
इसी कड़ी में युवा नेता अमन पांडे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब झारखंड राज्य में नई सरकार चुन कर आई तो सबसे बड़ी समस्या यह थी कि पूर्व सरकार ने राज्य का खजाना खाली कर दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने जीएसटी के पैसे की मांग की जा रही थी पर उस पर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही थी लेकिन अपने कार्यालयों का गठन कार्यालयों का उद्घाटन के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा पैसे हैं लेकिन किसी राज्य को उनके पैसे देने के लिए या मदद करने के लिए हाथ खड़े कर दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...