Friday, July 31, 2020

काशीडीह में दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने महिला से की छिनतई, पुलिस अपराधियों की तलाश में...


जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के बाद छिनतई गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत काशीडीह में एक महिला के साथ में दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा की जा रही चेक पोस्ट और चेकिंग पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है, और वह भी तब जब एक दो पहिया वाहन में एक सवारी को ही बैठने की इजाजत है। गुरुवार को भी बर्मामाइंस और जुगसलाई में चिंता की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। आज पुनः काशीडीह में छिनतई पुलिस चेकिंग पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। जानकारी के अनुसार महिला सीतारामडेरा देवनगर की रहने वाली विमला चौधरी है, जो काशीडीह में पहले रहा करती थी। वह वहां चाय बेचने का भी काम करती थी। शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे वह अपनी चाय दुकान को खोलने के लिए पैदल ही देवनगर से काशीडीह जा रही थी कि रास्ते में नकाबपोश अपराधियों ने उनके गले पर झपट्टा मारा और उससे सोने के चेन की छिनतई कर भाग निकले। वैसे महिला ने चेन को पकड़ लिया था, लेकिन फिर भी झपट्टा मारकर अपराधी चेन के एक हिस्सा को लेकर भागने में सफल रहे। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...