Friday, July 31, 2020

पोटका विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार जी के पहल से TMH में हुई 24000 रुपए का बिल माफी...

जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के अंतर्गत हरिणा पंचायत के मांगड़ु गांव के रेशमी हेम्ब्रम जी को विगत कुछ दिन पहले बेहतर इलाज के लिए परिवार वालों ने  TMH में एडमिट किया था, इलाज का बिल काफी ज्यादा होने के कारण कुछ ही  पैसा जमा कर पाए थे, अस्पताल से डिस्चार्ज के लिए उनके परिवार के सदस्य द्वारा काफी प्रयास के बाद भी बकाया बिल 24000 रूपया देने में असमर्थ थे, अंत में परिवार के सदस्यों ने  विधायक जी को दूरभाष के माध्यम से इसकी सूचना दिए ।

विधायक संजीव सरदार जी ने पहल करते हुए TMH प्रबंधन से बात किए एवं 24000 रुपए का बकाया बिल माफ करवाए । रेशमी हेंब्रम एवं उनके परिवार के सदस्यों ने आज विधायक महोदय संजीव सरदार जी को धन्यवाद दिए ।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...