Thursday, July 16, 2020

बागबेड़ा के कीताडीह स्थित पीडीएस दुकानदार का लाइसेंस होगा निलंबित....

जमशेदपुर: बागबेड़ा कीताडीह एलबीएसएम रोड स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को स्थानीय लोगों द्वारा कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो भी बनाया गया, जिसमें एक निजी टैंपू में खाद्यान्न ढोया जा रहा था। सूचना पाकर खाद्यान्न आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू की, जांच के बाद अब दुकान का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

दुकान बागबेड़ा की कीताडीह निवासी सुनील कुमार यादव के नाम से पंजीकृत है। पंसस जितेंद्र यादव ने बताया कि दुकानदार बुधवार को टेंपो में खाद्यान्न के बोरे लोड करवा रहा था, जिसे बाजार में बिक्री करने ले जाया जा रहा था।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...