Wednesday, July 22, 2020

बिरसानगर अधिवक्ता हत्याकांड में अमूल्यो कर्मकार समेत चार गिरफ्तार, टेल्को थाने में हो रही है पूछताछ।सरयू राय ने सीबीआई जांच की मांग की...


जमशेदपुर : जमशेदपुर के अधिवक्ता सह भाजपा नेता प्रकाश यादव हत्याकांड मामले में बिरसानगर थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जन मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमूल्या कर्मकार, गौतम घोष, संतोष सांडिल और भूला दास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मंगलवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने बिरसानगर जोन नंबर एक निवासी भाजपा नेता सह अधिवक्ता प्रकाश यादव की गला रेत कर हत्या उनके आवास से सौ मीटर की दूरी पर स्थित हरि मंदिर के समीप कर दी गयी थी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी। अमूल्यो कर्मकार समेत अन्य लोगों ने इस मामले की हत्या करने से अपना कोई हाथ होने की बात से साफ तौर पर इनकार किया है।

जमशेदपुर पूर्वी के कद्दावर विधायक सरयू राय ने राज्य के डीजीपी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्विट करते हुए कहा है कि बिरसानगर में एक वकील प्रकाश यादव की हत्या हो गयी है. हत्या का राजनीतिकरण करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने डीजीपी को एक पत्र भी लिखा है, जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी भेजी है.

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...