Wednesday, July 22, 2020

कोरोना संकट 21 दिनों में 572 नए मरीज मिले व्यापारी संगठनों ने लॉकडाउन पर दिया जोर


जमशेदपुर: जमशेदपुर में करोना संकट में लगातार वृद्धि हो रही है। हर दिन मरीजों में लगातार बढ़ोतरी से प्रशासन हाई अलर्ट पर है मरीजों की बढ़ोतरी देखते हुए टाटा स्टील प्रबंधन ने जीटी हॉस्टल को दूसरा मेडिकल कैंप बना दिया है। एमजीएम के बाद की जाए तो वहां अस्पताल के बेड फुल है। 100 की क्षमता में 113 मरीज वहां भर्ती है। मंगलवार को मरीजों की संख्या 992 पहुंच गई है, जहां एक्टिव मरीजों की संख्या पांच सौ के लगभग है।
            अन्य संगठनों की बात करें तो लगभग सभी संगठन लॉकडाउन लगाने के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। कई संगठनों का कहना है की बाजार ऑड इवन फार्मूला पर तय किया जाए तथा कुछ संगठनों का कहना है की बाजार के समय अवधि को घटाया जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...