Wednesday, July 22, 2020

झारखंड कैबिनेट की मीटिंग हुई पूरी, पर नहीं हुई लॉकडाउन करने पर कोई फैसला, झारखंड सरकार का बदलेगा पहचान चिन्ह, सोशल डिस्टेंसिंग के तय नियमों का उल्लंघन करने वाले को एक लाख का जुर्माना व दो साल की होगी जेल...


जमशेदपुर: झारखंड के कैबिनेट की बैठक पूरी हो गयी है। लेकिन कैबिनेट की हुई बैठक में लॉकडाउन लगाने पर कोई सहमति नहीं बन पाई। जबकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों पर और ज्यादा कड़ाई से करने का फैसला लिया गया। झारखंड केबिनेट मीटिंग के फैसला  के तहत यह तय किया गया कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा या मास्क नहीं पहनेगा या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करेगा, उस पर अब एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा और दो साल के जेल की सजा सुनायी जायेगी।

झारखंड केबिनेट मीटिंग में पारित प्रस्ताव में झारखंड सरकार का नये लोगो (पहचान चिन्ह) को जारी करने की घोषणा की गयी, जिसको 15 अगस्त को जारी किया जायेगा। इस नये लोगो में पलाश का फूल, हाथी, एक दूसरे का साथ देते लोग और अशोक स्तंभ को मिलाया गया है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...