Thursday, July 23, 2020

जमशेदपुर अधिवक्ता हत्याकांड: विधायक श्री सरयू राय और अभय सिंह के बीच जुबानी जंग


जमशेदपुर: बिरसा नगर में अधिवक्ता हत्याकांड में मामला राजनीतिक हो चुका है एक तरफ सरयू राय पूर्वी के विधायक है तथा एक तरफ दो राजनीतिक दुश्मन जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा अभय सिंह एक होकर सरयू राय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने ट्विटर पर अपनी बातों को रखा है। श्री राय ने कहा है कि अगर घर का कोई व्यक्ति भी किसी अपराध में संलिप्त रहता है, तो वह जेल जायेगा। श्री राय ने कहा कि वे वैसे विचारों वाले व्यक्ति नहीं हैं जो अपने परिचित या समर्थक को अपराध करने की छूट दे दे लगातार एक के बाद एक सरयू राय ने साथ क्विट साझा की जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और अभय सिंह पर निशाना साधा है एक ट्वीट में अभय सिंह पर भी हमला बोलते हुए कहा है ”श्री अभय सिंह टटका भाजपाई हैं. 2005 में निकाले गये, 2020 में शरणागत हुए. 15 वर्षों में उनके और पूर्व सीएम के बीच के अशुभ संवादों से अख़बार भरे पड़े हैं. दोनों बतायेंगे कि उनके घर-परिवार-ख़ानदान-चमचों ने जमशेदपुर में कहां-कहाँ ज़मीन हड़पकर बिना नक़्शा पास कराये इमारतें खड़ी की हैं? 
दूसरी तरफ अभय सिंह ने विधायक सरयू राय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया श्री अभय सिंह ने अपने पार्टी के नेता सह अधिवक्ता प्रकाश यादव हत्याकांड मामले पर सरयू राय द्वारा बुधवार को भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर किए गए जुबानी हमला पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि स्वर्णरेखा नापते-नापते जमीन नापने चले गए तो दामन दागदार होगा ही।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...