Monday, July 20, 2020

कदमा में जर्जर क्वार्टर बच्चे पर गिरा, दबने से बच्चे की मौत, परिजन का हंगामा...






















जमशेदपुर: जमशेदपुर में कदमा थाना क्षेत्र स्थित न्यू रानीकुदर स्थित एन2 क्वार्टर के टूटकर गिर गिर गया, जिसमें एक 14 वर्षीय बच्चे की दबकर मौत हो गई। बच्चे का नाम मोहम्मद सुलेमान है, जो कदमा थानाक्षेत्र शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो निवासी मोहम्मद शब्बीर का बेटा है। 
जानकारी के अनुसार कदमा एन2 क्वार्टर के पास कुछ स्कूली बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे। फुटबॉल जर्जर क्वार्टर के अंदर चला गया। जिसे लेने के लिए मोहम्मद सुलेमान झज्जर क्वार्टर के अंदर गया। उसी वक्त क्वार्टर ढह गया, जिससे दफ्तर सुलेमान के मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...