Sunday, July 19, 2020

आदित्यपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी है, कुख्यात ड्रग माफिया डॉली परवीन गिरफ्तार


जमशेदपुर/आदित्यपुर: आदित्यपुर पुलिस को देर रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी। शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात ड्रग माफिया डॉली परवीन को हिरासत में लिया। जिला पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी है। डॉली परवीन का नेटवर्क सरायकेला जिला के अलावा जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम में भी फैला हुआ था। तीन-चार वर्षों से 3 जिलों के पुलिस ड्रग्स के काले कारोबार की माफिया की तलाश कर रहे थे। कल जाकर आदित्यपुर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी। पुलिस डॉली के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। जानकारी के अनुसार डोली के मुस्लिम बस्ती स्थित घर पर होने की सूचना जिले के एसपी मोहम्ममद अर्शी को मिली थी, जिसके बाद उन्होंने एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया था। जहां से डोली को गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...