Sunday, July 19, 2020

अभी-अभी: जुगसलाई फाटक पर कार और बाइक की टक्कर बाइक चालक जख्मी


जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित जुगसलाई फाटक गोल चक्कर पर 8:45 बजे बैगनी रंग की अल्टो कार  और काले रंग की पल्सर बाइक के आपस में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार का हाथ टूट गया है। तुरंत मौके पर प्रशासन पहुंचकर घायल बाइक चालक को अस्पताल लेकर चली गई तथा कार चालक को थाने लेकर चली गई।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...