जमशेदपुर कारगिल विजय दिवस के मौके पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कारगिल जंग के योद्धा करगिल युद्ध में अपने दाेनाें हाथ गंवा देनेवाले 7 बिहार रेंजीमेंट के सिपाही झारखंड का नाम रोशन करनेवाले गाेविंदपुर गदरा निवासी मानिक वारदा के आवास जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें शॉल ओढ़कर सम्मानित किया | सैनिक के घर करीब एक घंटा बिताने के दौरान उन्होंने सैनिक से उनकी वीरता व भारत विजय की कहानी विस्तार से सुनी।
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि इतने सालों पूर्व आपने जो वीरता दिखाई है उसके कारण ही झारखंड और जमशेदपुर का सीना गर्व से फूला हुआ है, देश सेवा करने वाले आप सभी सैनिकों को मै दिल से नमन करता हूं।
No comments:
Post a Comment