Wednesday, July 22, 2020

बहरागोड़ा बॉर्डर पर बिना पास जांच किए बिना पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रवेश नहीं: घाटशिला एसडीओ


घाटशिला/जमशेदपुर: घाटशिला एसडीओ अमर कुमार ने बहरागोड़ा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एंट्री रजिस्टर की भी जांच की। वहां नियुक्त कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सख्ती के साथ वाहन पास की जांच की जाए। बिना वाहन पास के किसी भी वाहन को प्रवेश ना करने दिया जाए। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि जो भी आगंतुक आ रहे हैं उनकी एंट्री के पश्चात उन्हें होम क्वॉरेंटाइन का नोटिस तथा आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाए।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...