Friday, July 24, 2020

कोरोना संकट: कोरोना संक्रमण पाए जाने पर सरायकेला बाजार सील...


सरायकेला: कोरोना वायरस का संक्रमण भयावह होता नजर आ रहा है। प्रशासन द्वारा की गई सारी कोशिश व्यर्थ होती जा रही है। संक्रमण का सिर्फ एक ही उपाय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही है। इसी बीच सरायकेला बाजार में एक संक्रमित पाया गया, जिसके कारण सराइकेला बाजार को आनन-फानन में बंद करा दिया गया है। 


संक्रमित को टीएमएच अस्पताल भेज दिया गया है बाजार को सैनिटाइज करने के बाद ही बाजार को पुनः खोला जाएगा। इससे पहले कल पूर्वी सिंहभूम में टीएमएच में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु थीं।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...