Thursday, July 30, 2020

जमशेदपुर के तीन अपराधियों को प्रशासन ने किया जिला बदर

जमशेदपुर: जमशेदपुर : जमशेदपुर में बढ़ते अपराध के बीच जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. इसके तहत तीन अपराधकर्मियों के जिला निष्कासन को विस्तारित करते हुए 01 अगस्त से 31 अगस्त 2020 तक जिला बदर का आदेश दिया गया है. जिनको जिला बदर करने का आदेश दिया गया है, उसमें संजीत साव, पिता- रामधारी साव, नि- गाड़ाबासा, थाना- बागबेड़ा, संतोष गुप्ता, पिता- स्व. मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, नि-युवराज एन्क्लेव फ्लैट नम्बर- 109, थाना उलीडीह और रंजीत साव, पिता- रामधारी साव, नि- गाड़ाबासा, थाना- बागबेड़ा शामिल है. उक्त अपराधकर्मियों को (01 अगस्त 2020 से 31 अगस्त 2020)तक जिला बदर आदेश विस्तारित करते हुए 25,000 रु का बंधपत्र 07.08.2020 तक दाखिल करने का आदेश दिया गया है. उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम(2002) अंगीकृत- धारा-7(2)(b) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...