Thursday, July 23, 2020

जमशेदपुर अधिवक्ता हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, अमूल्यो कर्मकार ने सुपारी देकर कराई थी हत्या


जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिवक्ता हत्याकांड में एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है कि अमूल्यो कर्मकार ने हत्या की सुपारी दी थी। बिरसानगर नगर थाने की पुलिस ने अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या करने वाले छटकु औऱ जीतू मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपराधी अधिवक्ता की घर से कुछ दूरी पर रहने वाले है। पूछताछ में दोनों ने बताया हत्या की सुपारी जमीन माफिया अमूल्यो कर्माकर ने दी थी। कुछ अग्रिम राशि का भुगतान भी अमूल्यो ने किया था। घटनास्थल हरि मंदिर के पास हर दिन दोनों वही बैठते था। जहां प्रकाश यादव का भी आना जाना होता था। मंगलवार रात छटकु और जीतू मुंडा ने रॉड और कटारी से प्रकाश पर हमला कर दिया। प्रकाश यादव के मौत के बाद दोनों वहां से भाग निकले। हत्या का कारण सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध शिकायत अधिवक्ता करते थे जिनके कारण निशाने पर थे। और जमीन माफिया अमूल्यो कर्माकर यादव पीछे पड़ा हुआ था।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...