झारखंड/ रांची : झारखंड के लिए राहत की बात है. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. थोड़ी देर में उन्हें अब रिम्स के कोविड वार्ड से छूट्टी दे दी जायेगी. वहीं मंत्री की बेटी की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
बता दें कि कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद उनका दूसरा टेस्ट किया गया. उनका दूसरा टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. मगर तीसरे टेस्ट में राहत देने वाली खबर आई. उनका और उनकी बेटी दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है
No comments:
Post a Comment