Tuesday, August 25, 2020

दिल्ली के तर्ज पर झारखंड में भी 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी...

झारखंड: दिल्ली की तर्ज पर अब झारखंड में भी 100 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सबकुछ ठीक रहा तो अक्टूबर से सिटी के लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा. इसे लागू करने को लेकर बिजली वितरण निगम जोर-शोर से जुटा हुआ है. वहीं, इस प्रस्ताव को हेमंत कैबिनेट ने मार्च महीने में ही मंजूरी दे दी है. इसके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव के समय अपने मेनिफेस्टो में भी इस संबंध में वादा किया था.

 *30 लाख उपभोक्ताओं को लाभ* 

राज्य में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 42 लाख है. इनमें करीब 30 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं. यानी हर महीने 30 करोड़ यूनिट फ्री बिजली देनी होगी.

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...