Saturday, August 29, 2020

चाईबासा:नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक एके-47 और मैगजीन बरामद...

 चाईबासा: गुदरी थाना क्षेत्र के जाेमताई में शनिवार को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) उग्रवादियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हाे गई। इस घटना में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी मौके से भाग निकले। जबकि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 , मैगजीन व मोबाइल फोन बरामद किया गया। इलाके में सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

मौके से एके-47 मिलने के बाद से यह आशंका जाहिर की जा रही है कि पीएलएफआई का कोई बड़ा उग्रवादी इस मुठभेड़ में शामिल था। दरअसल, सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में उग्रवादी घूम रहे हैं।इस सूचना के बाद सुरक्षबल जोमताई पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान उग्रवादियों की नजर सुरक्षाबलों पर पड़ी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षाबलों को खुद पर भारी पड़ता देख, उग्रवादी मौके से भाग निकले।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...