Sunday, August 2, 2020

पुलिस ने मोनी दास हत्याकांड का किया खुलासा, 6 अभियुक्त गिरफ्तार, बालू गिट्टी सप्लाई के वर्चस्व को लेकर की गई थी हत्या, जेल में बंद भीम कामत हे मास्टरमाइंड...

जमशेदपुर: टेल्को पुलिस ने आज मोनी दास के हत्या का खुलासा कर दिया है, जिसमें 6 अपराधी पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सन्नी ठाकुर, बबलू दास, पवन कुमार, पंकज माझी और रोहित मिश्रा को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इस मामले का मास्टर माइंड जेल में बंद भीम कामत है। मिली जानकारी के अनुसार भीम कामत ने जेल में ही बंद कृष्णा गोप के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिलाया है।  इस हत्या का मकसद ईटा, गिट्टी, बालू सप्लाई को लेकर वर्चस्व का है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक देशी कट्टा, तीन देसी पिस्टल, घटना के वक्त उनके द्वारा पहने गए कपड़े, 5 मोबाइल और दो बाइक बरामद किए हैं। 23 जुलाई को अपराधियों ने मोनी दास को उसके दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी थी, उसके बाद से पुलिस हत्या की जांच में जुट गई थी।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...