Sunday, August 2, 2020

कोरोनावायरस संक्रमण: आज कोरोनावायरस संक्रमण के कारण टाटा मैन हॉस्पिटल में हुई तीन मौतें...

जमशेदपुर: जमशेदपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों की मौत लगातार हो रही है। इसी कड़ी में आज टाटा मैन हॉस्पिटल में तीन लोगों की मौत हो गई। आज सुबह साकची की निवासी 68 साल की महिला की मौत टाटा मेन हॉस्पिटल में हुई। इन्हें बुखार और सांस लेने की तकलीफ के कारण 31 जुलाई को अस्पताल में एडमिट किया गया था। आज शाम को टाटा स्टील के एक कर्मचारी की मौत कोविड-19 से हो गई। वे टाटा स्टील के लाइन प्लांट में काम करते थे। सूत्रों के मुताबिक 26 जुलाई को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो उनको टाटा मेन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। जहां जांच के बाद वे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।आज शाम को उनकी मौत हो गई। इस तरह टाटा स्टील प्लांट में काम करने वाले ये तीसरे व्यक्ति हैं, जिनकी मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई। टाटा मेन हॉस्पिटल में तीसरी मौत 56 साल के एक पुरुष की हुई। ये रिफ्यूजी कॉलोनी के निवासी बताए जाते हैं। बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें 1 अगस्त को अस्पताल में दाखिल किया गया था।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...