Monday, August 17, 2020

झारखंड में लगातार तीसरे दिन बढ़ी पेट्रोल - डीजल की कीमत...

रांची: झारखंड में लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है। डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल के मुताबिक 18 अगस्‍त को पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 11 पैसे बढ़ी है। 17 अगस्‍त को भी पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 11 पैसे की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई थी। इससे पहले 16 अगस्‍त को प्रति लीटर कीमत में 9 पैसे की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई थी। नई दर सुबह 6 बजे से लागू होगी।


_*18 अगस्‍त, 2020 की कीमत*_

_*पेट्रोल 80.61 प्रतिलीटर*_

0.11 पैसे की वृद्धि

_*डीजल 77.78 प्रति लीटर*_

0.00 पैसे की वृद्धि

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...