Monday, August 17, 2020

JPSC Preliminary Exam Result: जेपीएससी की संयुक्त सहायक अभियंता प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी

झारखंड: झारखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त सहायक अभियंता प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। आयोग ने सिविल एवं मैकेनिकल के पदों के लिए अलग-अलग परिणाम जारी किया है। आयोग ने इसी के साथ इस परीक्षा का कट ऑफ मार्क्‍स भी जारी कर दिया। आयोग ने कुल पदों के विरुद्ध दस-दस गुना अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया है।_

_हालांकि सिविल इंजीनियरिंग में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के कुल 52 पदों तथा एसटी के 128 पदों के विरुद्ध दस गुना अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल तथा उत्तीर्ण नहीं हो सके। दिव्यांगों के लिए आरक्षित पदों में ऑटिज्म श्रेणी में सिविल इंजीनियरिंग में दो पदों के विरुद्ध एक ही अभ्यर्थी सफल हो सका। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में इस श्रेणी से एक भी अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल नहीं हुआ था। आयोग ने दिव्यांग श्रेणी के लिए भी कट आफ मार्क्‍स अलग से जारी किया है।_

किस श्रेणी में कितना कट ऑफ मार्क्‍स
श्रेणी  - सिविल इंजीनियरिंग - मैकेनिकल इंजीनियरिंग

अनारक्षित 184  204 

ईडब्ल्यूएस पुरुष-120, महिला-106   123

एसटी 96  153

एससी 115  173

बीसी-1  142  191

बीसी-2  129  182

महिला 179  176

खेल  108  105

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...