Monday, August 3, 2020

संस्था द्वारा स्कूल में किया गया वृक्षारोपण, पर्यावरण को बचाने का लिया गया संकल्प

जमशेदपुर: जल जंगल जंगल और जमीन इसे बचाना मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है, पर हम सभी जाने अनजाने में पर्यावरण को नुकसान ही पहुंचाते हैं। जिसके कारण आज दुनिया कई तरह के संक्रामक बीमारियों से ग्रसित है। इसीलिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक छोटी सी पहल झारखंड इंडिपेंडेंट स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों द्वारा रक्षाबंधन के दिन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय परिसर में 21 वृक्ष लगाकर संस्था के सदस्यों ने पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया तथा हर हफ्ते अलग-अलग विद्यालय परिसरों में जाकर वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया।
 संस्था के अध्यक्ष अमन पांडे ने कहा कि प्रकृति से हम हमेशा कुछ लेते ही हैं हमें देना भी सीखना होगा। इसी प्रकार महासचिव विक्की गिरी ने कहा के संस्था द्वारा हर हफ्ते वृक्षारोपण का कार्यक्रम अलग-अलग स्कूल के प्रांगण में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री पूजन जी,दीपा जी, प्रीति जी अमन सिन्हा, सोनू, संगम,ओम प्रकाश, सौरब चौहान, पीयूष झा, रोहित यादव उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...