Saturday, August 15, 2020

झंडा फहराने के उत्साह में भारत के मानचित्र पर ही पैर खड़े हुए जिला पार्षद किशोर यादवभाजपा युवा नेता ने जूता पहन कर किया झंडोत्तोलन, युवा नेता आजाद गिरी ने किया जिला पार्षद का विरोध...

जमशेदपुर: कल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जमशेदपुर में कई स्थानों पर झंडा तोलन का कार्यक्रम किया गया, परंतु कुछ नेतागण झंडोत्तोलन को लेकर अति उत्साह से इतने अंधे हो जाते हैं कि उन्हें भारत के मानचित्र के मान मर्यादा तक का ख्याल नहीं रहता। झंडा फहराने के नियम को ताक में रखते हुए कुछ नेता सिर्फ अपनी नेतागिरी चमकाना चाहते हैं। इसी का प्रत्यक्ष उदाहरण जिला पार्षद किशोर यादव द्वारा किया गया।  झंडा फहराने के क्रम में भारत के मानचित्र पर ही खड़े हो गए। जब उनकी फोटो वायरल हुई तब लोगों का एहसास हुआ। उनके बगल में भाजपा नेता प्रमोद सिंह भी उनके बगल में मौजूद थे पर अति उत्साह के कारण उन्होंने यह रोकना उचित नहीं समझा।
 इसी बीच युवा नेता अभिषेक आजाद गिरी ने जिला पार्षद द्वारा भारत के मानचित्र का अपमान करने पर कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मै आज़ाद गिरी जमशेदपुर टाइगर क्लब संस्थापक सदस्य बागबेड़ा के जिला पार्षद आदरणीय श्री किशोर यादव जी की इस अमानवीय और गैर जिम्मेदाराना हरकत पर इनकी घोर निन्दा करता हूं आज बागबेड़ा की जनता शर्मशार हो गई अब जनता इनको अपना मत देना कतई पसंद नहीं करेगी इन्हे अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और जनता से माफी भी अवश्य मांगनी चाहिए👏🏻।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष रंजीत  उपाध्याय मंगल पांडे चौक पर ध्वजारोहण के समय ध्वज फहराने की मर्यादा ही भूल गए। उन्होंने जूता पहन ध्वज फहराया उस समय कई सम्मानित लोग वहां उपस्थित थे। पर किसी ने उन्हें मना तक नहीं किया। इस तरह की अनदेखी से भारत के मर्यादा को ठेस पहुंचती है, और लोगों को इनका सम्मान करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...