इसी बीच युवा नेता अभिषेक आजाद गिरी ने जिला पार्षद द्वारा भारत के मानचित्र का अपमान करने पर कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मै आज़ाद गिरी जमशेदपुर टाइगर क्लब संस्थापक सदस्य बागबेड़ा के जिला पार्षद आदरणीय श्री किशोर यादव जी की इस अमानवीय और गैर जिम्मेदाराना हरकत पर इनकी घोर निन्दा करता हूं आज बागबेड़ा की जनता शर्मशार हो गई अब जनता इनको अपना मत देना कतई पसंद नहीं करेगी इन्हे अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और जनता से माफी भी अवश्य मांगनी चाहिए👏🏻।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष रंजीत उपाध्याय मंगल पांडे चौक पर ध्वजारोहण के समय ध्वज फहराने की मर्यादा ही भूल गए। उन्होंने जूता पहन ध्वज फहराया उस समय कई सम्मानित लोग वहां उपस्थित थे। पर किसी ने उन्हें मना तक नहीं किया। इस तरह की अनदेखी से भारत के मर्यादा को ठेस पहुंचती है, और लोगों को इनका सम्मान करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment