Thursday, August 20, 2020

जमशेदपुर टाइगर क्लब के सह संस्थापक अभिषेक आजाद गिरी परिवार संग न्याय के लिए पहुंचे एसएसपी कार्यालय,किया मारपीट के दौरान पार्षद के मोबाइल लोकेशन की जांच...

 जमशेदपुर: जमशेदपुर टाइगर क्लब के सह संस्थापक अभिषेक आजाद गिरी द्वारा एसएसपी कार्यालय में  न्याय की गुहार की गई  क्योंकि  किशोर यादव जी वर्तमान में जिला पार्षद है और उनके द्वारा  की गई घटनाओं को  छुपाया जा रहा है।
 इस संदर्भ में आज दिनांक 20/08/2020 को अभिषेक आज़ाद गिरी के परिवार के सदस्यों द्वारा जमशेदपुर पुलिस वरीय अधीक्षक महोदय को बागबेड़ा थाना द्वारा उचित कानूनी धारा लिखित एफआईआर के अनुरूप नहीं लगाने और जिला पार्षद किशोर यादव के झुटे बयान की वो घटना के वक़्त मारपीट स्थल पर मौजूद नहीं थे इसकी जांच कर उनके फोन के लोकेशन को ट्रैक कर इसकी पुष्टि करते हुए किशोर यादव की गिरफ्तारी करने और उनके साथी भोलू यादव उर्फ विकाश यादव को भी गिरफ्तार करने की लिखित सिखायत की गई। साथ ही वर्तमान स्थिति को देखते हुए सुरक्षा बल प्रदान करने की भी मांग की गई ।जिसकी प्रतिलिपि झारखंड सरकार मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ,झारखंड सरकार मुख्य सचिव, पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त और कोल्हान डीआईजी को भी भेजी गई ।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...