रांची: राजधानी रांची से एक बार फिर ऐसी खबर आई है कि लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी। यहां के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली छठी क्लास की छात्रा के साथ घर में घुसकर रेप की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी कहीं और का नहीं बल्कि पड़ोस का ही रहनेवाला है। नाम है कुलदीप भगत। बताया जा रहा है कि घटना 11 अगस्त की है, लेकिन आरोपी का खौफ पीड़ित छात्रा और उसके परिवारवालों पर इस कदर पसरा था कि हिम्मत जुटाते-जुटाते उन्हें 24 दिन लग गए। खैर 24 दिनों बाद अरगोड़ा थाना और CWC में इसकी शिकायत दर्ज करायी गई है। शिकायत में छात्रा ने आरोपी कुलदीप भगत पर रेप के अलावा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
घर में अकेली पाकर किया रेप
बताया जा रहा है कि 11 अगस्त को 13 साल की मासूम अपने भाई के साथ दोपहर करीब 1 बजे ट्यूशन पढ़कर घर लौटी थी। इसके बाद भाई खेलने चला गया और वो घर पर अकेली थी। तभी पड़ोस का कुलदीप दबे पांव उसके घर में दाखिल हो गया और फिर छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना लिया। इस दौरान कुलदीप ने उसे धमकी भी दी कि अगर वो इस बारे में किसी को कुछ बताएगी तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक 3 दिनों तक छात्रा खामोश रही लेकिन बाद में गुमशुम रहने के कारण परिजनों ने पूछा तो उसने सबकुछ सच-सच बता दिया। लोक लाज के डर से माता-पिता भी खामोश रहे। लेकिन बाद में हिम्मत कर परिवारवालों ने पुलिस में जाने का मन बनाया और फिर FIR दर्ज करा दी गई।
..तो कई लड़कियों को बना चुका है शिकार
FIR में इस बात का भी जिक्र है कि आरोपी कुलदीप ने रेप के बाद छात्रा को ये भी कहा कि वो इससे पहले उसकी चचेरी बहन सहित कई लड़कियों को शिकार बना चुका है। उसने कहा कि वो अक्सर कम उम्र की लड़कियों को ही टारगेट करता है। अगर सचमुच ऐसा है तो फिर उसका ज्यादा देर तक आजाद घूमना खतरनाक है। क्योंकि बहुत मुमकिन है कि आदतन अपराधी कुलदीप इस दौरान कई और मासूम को शिकार बनाने की कोशिश करे।पीड़ित परिवार ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है ताकि आज के बाद लड़कियों की आबरू से खिलवाड़ करनेवाले इंसानी खाल वाले भेड़िए हजार बार जरुर सोंचे। बहरहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द वो कानून के शिकंजे में होगा।
No comments:
Post a Comment