Tuesday, August 4, 2020

झारखंड के शिक्षा मंत्री ने कहा केंद्र की नई शिक्षा प्रणाली झारखंड में नहीं होगी लागू, कैबिनेट मीटिंग के बाद लेंगें फैसला...

झारखंड: झारखंड में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति लागू नहीं होगी यह छात्रों और समाज के हित में नहीं है, यह नीति सिर्फ छलावा और छात्रों के भविष्य को अंधेरे में ढकेल ने वाला है। ऐसा कहना झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री जगन्नाथ महतो जी का है। एक समाचार पत्रिका से कहते हुए जगन्नाथ जगन्नाथ महतो जी ने कहा कहा कि नयी शिक्षा नीति को लेकर अभी कैबिनेट में चर्चा होगी, जिसके बाद ही लागू करना है या नहीं करना है, इस पर विचार होगा। लेकिन झारखंड में इसको अभी लागू नहीं किया जा सकता है। नयी शिक्षा नीति की त्रुटियां काफी ज्यादा है। खास तौर पर पारा शिक्षकों के वेतनमान समेत तमाम सुविधाएं कहां से आयेगी, इसको लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की गयी है। इसके अलावा शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों के भविष्य का पूरा सटीक रोड मैप भी नहीं है। इसके लिए शिक्षाविदों से भी राय ली जायेगी कि इसको लागू करने से झारखंड में क्या असर पड़ेगा और क्या लाभ होगा या हानी होगी, सारे पहलुओं को देखने के बाद ही किसी तरह का कोई फैसला लिया जा सकता है। इसको लेकर अभी और भी स्तर पर चर्चा होगी, जिसके बाद कोई फैसला लिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...