Wednesday, August 12, 2020

ग्रामीण विकास मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम जी ने अपने निजी आवास गुमानी में पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की समस्या सुनीं...

राचीं:  ग्रामीण विकास मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम जी ने बुधवार को अपने निजी आवास गुमानी में पंचायत सचीव अभ्यर्थियों की समस्या सुनीं। 
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 4913 पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का अंतिम मेघा सूची प्रकाशित हो इसको लेकर सरकार और अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई है , जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस बहाली का निष्पादन शीघ्र किया जाए मंत्री जी ने पंचायत सचीव अभ्यर्थियों से यह भी कहे की सरकार पंचायत सचिव की नियुक्ति को लेकर संज्ञान में हैं और बहुत जल्द निपट लिया जाएगा, मंत्री जी के आवास में ही पंचायत सचीव अभ्यर्थी आरती कुमारी, आन्द मिश्र , नतीम कुमार, चंदन कुमार , मदन व अन्य अभ्यर्थियों ने ज्ञापन भी सौंपे । मंत्री महोदय ने आश्वासन दिये की रांची में आकर माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सोपैंगे देंगे।*

इधर सरकार के ही कई विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं जिसमें विधायक सीता सोरेन व विधायक श्री प्रदीप  यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर अभ्यर्थियों की पीड़ा से अवगत कराएं हैं, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को पंचायत सचिव बहाली में हस्तक्षेप कर नियुक्ति तत्काल पूर्ण हो अनुरोध किए हैं।*

पंचायत सचिव अभ्यर्थी रमेश लाल ,अनुज कुशवाहा ,प्रिंस गुप्ता बताते हैं बताते की पंचायत सचिव JSSC IS (CKHT) 2017 मे कुल 3088 पदों के लिए विज्ञापन निकाला। इसमें 6 तरह के पोस्ट थे। दो तरह के पोस्ट जिला स्तर और चार तरह के पोस्ट राज्यस्तर के थे। पंचायत सचिव पद के लिए 50 % सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई थी। इस वेकेंसी के लिए लिखित परीक्षा 21, 28 जनवरी और 4 फरवरी 2018 को हुई। सफल अभ्यर्थियों की स्किल और टाइपिंग टेस्ट जुलाई, 2019 हुई। उसके बाद इसमें सफल अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन 27 अगस्त से 31 अगस्त और 3 सितंबर से 7 सितंबर, 2019 तक दो पालियों में किया गया। डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के 11 माह बीत जाने के बाद भी फाइनल मेरिट लिस्ट का प्रकाशन नहीं किया गया है। इसको लेकर छात्र लगातार आंदोलनरत है और सरकार से नियुक्ति की लगातार गुहार लगा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...