राँची: नामकुम बिना निबंधन अनुमति के पलामू से चेन्नई मज़दूरी कराने ले जा रहें मजदूरों को नामकुम प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जयसवाल के निर्देश पर वापस पलामू भेजा गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर में दूसरे राज्य की बसों में ठूंसकर 55 मजदूरों को ले जाते देख स्थानीय लोगों ने पुछताछ की जिसमें चालक ने पलामू से चेन्नई लें जाने की बात कही. ले जाने से संबंधित कागजात की मांग की गई तो नहीं दिखाया. सूचना में पहुंची आरती कुजूर ने बस सहित सभी को थाना ले आई. बस में 55मजदूर सवार थे जिसमें तीन नाबालिग भी था . मजदूरों ने बताया कि सभी डाल्टेनगंज के रामगढ़ थाना क्षेत्र के दिनाबार के रहने वाले हैं , उन्हें गांव के ही वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, उदय सोनी एवं जितेंद्र यादव चेन्नई में काम दिलाने की बात कह कर ले जा रहे थे .बताया ले जा रहे लोगों ने सभी का राज्य सरकार से परमिशन लेने की बात कही थी, परंतु परमिशन नहीं लेने की बात की जानकारी मिलने पर मजदूरों ने गांव जाने का निर्णय लिया. नामकुम बीडीओ के निर्देश पर थाना प्रभारी ने सभी को वापस उनके गांव डाल्टेनगंज भेज दिया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
जमशेदपुर: आजसू युवा नेता और समाजसेवी मदन मोहन मिश्रा ने भारत की शानदार जीत पर पूरे भारतवासियों और टीम इंडिया को बधाई...
-
जुगसलाई, 22 जून 2024 – आजसू पार्टी के स्थापना दिवस (बलिदान दिवस) के सफल आयोजन के लिए आज जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के ...
No comments:
Post a Comment