Wednesday, August 5, 2020

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी की कोरोना रिपोर्ट निकला पॉजिटिव, मंगलवार को टीएमएच में हुई थी मौत, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स में हड़कंप...

जमशेदपुर : बुधवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी कोरोना पोजिटिव पाये गये है। उनका देहांत मंगलवार को हुआ था। वे काफी दिनों से बुखार से पीड़ित थे और सोमवार की देर रात को उनको सांस लेने में दिक्कत हुई तो परिवार के लोग उनको लेकर टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गयी। मंगलवार को उनके भाई आनंद चौधरी ने कोरोना पॉजिटिव होने से इनकार कर दिया था, परंतु मृत्यु के बाद उनका सैंपल लिया गया था, जिसका कोरोना टेस्ट करवाया गया। बुधवार को उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद से हड़कंप मच गया है। दिनेश चौधरी पिछले कई दिनों से सिंहभूम चेंबर के पदाधिकारियों के साथ मिलते रहे थे। वे पिछले दिनों सिंहभूम चेंबर में हुई बैठक में भी हिस्सा लिये थे। कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वर्गीय दिनेश चौधरी के कई लोगों के सैंपल अब ली जायेगी और जांच की जायेगी और उनसे जुड़े हुए जितने लोग है, उनके भी संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। इसके बाद अब सबको टेस्ट कराना होगा।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...