Sunday, August 2, 2020

CM हेमंत सोरेन पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, CMO में 17 लोग कोरोना संक्रमित !


रांची : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. CMO में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है. बता दें कि बीते दिन ही सीएम की पत्नी का ड्राइवर समेत की लोग संक्रमित पाये गये थे. जिसके बाद सीएमओ में एहतियातन सभी लोगों की जांच कराई गयी. जिसमें 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिल रही है. 

इधर, कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है. रोजाना 700 से 800 नये मामले सामने आ रहे हैं. 

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...