Friday, August 14, 2020

झारखंड में फिर CORONA BLAST : 14 Aug को 1175 नये कोरोना +ve मरीजों की पुष्टि, कुल संख्या हुई 22124

रांची : झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. लगातार संक्रमितों की संख्‍या बढ़ रही है. 14 अगस्त शुक्रवार को कोरोना ने झारखंड में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ा है. आज कुल 1175 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इनमें *रांची से 276*, बोकारो से 12, चतरा से 18, देवघर से 14, धनबाद से 23, दुमका से 27, जमशेदपुर से 169, गढ़वा से 27, गिरोडीह से 107, गोड्डा से 18, गुमला से 19, हजारीबाग से 66, जामताड़ा से 6, खूंटी से 6, कोडरमा से 83, लातेहार से 22, लोहरदगा से 23, पाकुड़ से 1, पलामू से 47, रामगढ़ से 78, सहिबगंज से 28, सराईकेला से 36, सिमडेगा से 31 और चाईबासा से 38 मरीज शामिल हैं. इन नये मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 22125 हो गयी है. वहीं आज 15 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. सूबे में 565 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

झारखंड में वर्तमान में 8334 एक्टिव मामले हैं. 13013 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 209 लोगों की जान जा चुकी है.

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...