रांची : लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर एफआईआर दर्ज हो गया है. उनपर लॉकडाउन उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. सदर सीओ के आवेदन पर चुटिया थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है.
बता दें कि गुरुवार 27 अगस्त को लालू से मिलने उनके बेटे तेजप्रताप काफिले के साथ रिम्स पहुंचे थे. जहां उन्होंने पिता लालू यादव से मुलाकात की और उसके बाद होटल कैपिटल रिजेंसी में ठहरे थे. इसी को लेकर होटल के मालिक और मैनेजर पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. मामले में तेजप्रताप पर भी लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले एसडीएम लोकेश मिश्रा ने कहा था कि जांच के बाद उनपर एफआईआर दर्ज किया जा सकता है. उन्होंने कहा था कि एक प्रावधान के अनुसार कोई 72 घंटे के लिए यहां आता है तो रिकोमेंडेशन लेटर के आधार पर वह यहां रह सकता है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद उनपर मामला दर्ज किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि होटल कैपिटल रिजेंसी के मालिका और मैनेजर पर मामला दर्ज किया गया है. होटल को भी बंद करने का निर्देश दिया गया है.
No comments:
Post a Comment