रांची :-राज्य में 10 हजार की आबादी पर और सात-आठ किलोमीटर की परिधि में एक प्लस टू स्कूल होगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने उपायुक्तों की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। जिला वार यह कमेटी प्लस टू स्कूल के लिए स्कूलों का चयन कर अपनी रिपोर्ट 30 सितंबर तक शिक्षा विभाग को देगी। शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने इसके लिए सभी जिलों को निर्देश दे दिया है।
अगर किसी प्लस टू स्कूल के सात-आठ किलोमीटर की परिधि में कोई स्थाई प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेज होगा तो नए प्लस टू स्कूल के अपग्रेडेशन की अनुशंसा नहीं की जाएगी। कमेटी देखेगी कि जिन स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए अनुशंसा की जा रही है वहां भवन निर्माण के लिए अलग से जमीन है या नहीं। वहीं जिस जमीन पर स्कूल का भवन है वह कितनी है, उसके कमरों की संख्या और छात्र-छात्राओं की संख्या बतानी होगी। साथ ही, जिस स्कूल को प्लस टू में अपग्रेड करने के लिए अनुशंसा की जाएगी उसके सात-आठ किलोमीटर की परिधि में कम से कम तीन हाई स्कूल होने आवश्यक हैं। राज्य में वर्तमान में 510 सरकारी प्लस टू हाई स्कूल है। बावजूद इसके छात्र छात्राओं को प्लस टू स्तर की शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। कमेटी का स्वरूप :-अध्यक्ष - उपायुक्त सदस्य सचिव - जिला शिक्षा पदाधिकारी सदस्य - जिला कल्याण पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक
No comments:
Post a Comment