Saturday, September 5, 2020

रांचीः एक अकेली लड़की के लिए 535 किलोमीटर चली ट्रेन, जिद्द पर अड़ी तो अधिकारी भी मान गए हार...

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सवारी के लिए 545 किलोमीटर ट्रेन चलानी पड़ी। दरअसल, टाना भगतों के आंदोलन से डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर फंसी राजधानी एक्सप्रेस में सवार अनन्या ने यह जिद्द पकड़ ली कि वह जाएगी तो राजधानी से ही जाएगी। इसके चलते रेलवे अधिकारी भी परेशान हो गए। आखिर में अनन्या के जिद्द के आगे अधिकारियों को झुकना पड़ा। इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस शाम करीब चार बजे डालटनगंज से वापस गया ले जाकर गोमो और बोकारो होते हुए रांची के लिए रवाना करनी पड़ा।
लातेहार  जिला के चँदवा  के टोरी रेलवे स्टेशन के पास टाना भगत के लोगो का रेल चक्का का 36 घटा हो चुका है ।
जिला प्रशासन और लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम ने कई दौर की वार्ता के बाद कोई नही निकला निष्कर्ष ।
टाना भगतो की एक ही मांग है वार्ता के लिये राष्टपति , राज्यपाल या मुख्यमंत्री को बुला रहे वार्ता के लिए।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...