Sunday, September 13, 2020
घर से निकलते ही लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, सहयोग नहीं करने पर दर्ज होगा केस...
जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए जमशेदपुर प्रशासन ने खास पहल की है। अब घर से निकलते ही लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। सहयोग नहीं करने पर संबंधित शख्स पर केस दर्ज होगा। दरअसल जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है. बावजूद इसके लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है। कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम के साथ पुलिस भी मौजूद रहेगी। ऐसे में जो लोग कोरोना जांच से कतराएंगे, उनपर संबंधित थाने में मामला दर्ज किया जाएगा। यह टीम शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों का कोरोना टेस्ट करेगी। जमशेदपुर के सबसे बड़े बाजार साकची बाजार के पांच एंट्री पॉइंट पर घेराबंदी कर कोरोना जांच के लिए केन्द्र बनाए गए है। यहां बाजार आने वाले सभी लोगों को जांच कराना अनिवार्य होगा। जांच नहीं करवाने पर संबंधित शख्स के खिलाफ केस दर्ज होगा। बता दें कि जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने पिछले दिनों ने ये आदेश जारी किया कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की टीम भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों के बीच जाकर कोरोना टेस्ट करे। जिस पर अब अमल शुरू हो गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
जमशेदपुर: आजसू युवा नेता और समाजसेवी मदन मोहन मिश्रा ने भारत की शानदार जीत पर पूरे भारतवासियों और टीम इंडिया को बधाई...
-
जुगसलाई, 22 जून 2024 – आजसू पार्टी के स्थापना दिवस (बलिदान दिवस) के सफल आयोजन के लिए आज जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के ...
No comments:
Post a Comment