Thursday, September 24, 2020

झारखंड की ताजा खबरें अब तक...

झारखंड: हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ स्थित बेलौदर पंचायत के मुखिया उमेश साव के गोदाम से पुलिस ने छापामारी कर भूसा में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब के सैकड़ो पेटियां बरामद किया है. अब तक 6 पिकअप वाहन पर शराब की पेटियां लोड की जा चुकी है. आगे करवाई जा रही है

दुमका: हीरो शोरूम के पीछे सेंट्रल बैंक नोनीहाट में काम करने बाले  ब्रजेश चौधरी के घर से लाखों की चोरी। चोर खिड़की का ग्रिल तोड़ कर घुसा।

पलामू: हुसैनाबाद थाना के एएसआई संतोष कुमार को एसीबी की टीम ने 6000 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पलामू: आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी आईडी बनाकर मनमाने दामों पर रेल टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में  दो लोगों को रेहला से किया गया गिरफ्तार,उनके विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत भेजा गया।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...