रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ऑनलाइन प्रशिक्षण
इंटरनेट पर बढ़ती निर्भरता के बीच डाटा की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है। इसी वजह से युवाओं और स्कूली बच्चों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग की सुविधा दी गयी है। 15 अगस्त से इसकी शुरुआत की गयी है। झारखंड के युवा रजिस्ट्रेशन कराकर प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोई भी युवा रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाइन प्रशिक्षण ले सकता है।
पूरी व्यवस्था ऑनलाइन
बता दें कि 20 दिनों का ये ऑनलाइन प्रशिक्षण है। इसके बाद परीक्षा होगी और प्रमाणपत्र मिलेगा। पूरी व्यवस्था ऑनलाइन है। दुमका समेत झारखंड के अन्य जिलों में साइबर सुरक्षा को लेकर युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रज्ञा केंद्रों में साइबर सुरक्षा से संबंधित ऑनलाइन कोर्स चलाया जा रहा है। सीएससी ई-गवर्नेंस (एजुकेशन) के स्टेट हेड अनुपम कुमार सिंह ने बताया कि 12 जुलाई से 12 अगस्त तक सीएससी सप्ताह मनाया जा रहा था। इस दौरान मुफ्त रजिस्ट्रेशन एवं ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई थी।
No comments:
Post a Comment