जमशेदपुर: धालभूमगढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरसिंगगढ़ एवं धालभूमगढ़ के बाजार क्षेत्र में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमति शालिनी खलखो तथा थाना प्रभारी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर जांच अभियान चलाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमति शालिनी खलखो एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाये गए इस अभियान के दौरान दुकानदारों को क्रय-विक्रय के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने, दुकानों में एक समय पर पांच से ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं लगने देने का निर्देश दिया गया। दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे सभी अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करा लें ताकि उनमे से किसी में भी संक्रमण हो तो उन्हें क्वारन्टीन करते हुए बाकी सभी को इंफेक्शन से बचाया जा सके ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दुकान परिसर में गोलाकार घेरा अनिवार्य रूप से बनाकर रखने के निर्देश दिया गया जिससे ग्राहकों के कतारबद्ध होने में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके। साथ ही सैलून संचालकों को सरकार के निर्देशानुसार सभी मानकों का अनुपालन करते हुए सैलून खोलने हेतु निदेशित किया गया।
No comments:
Post a Comment