Wednesday, September 16, 2020

झरिया की कांग्रेस विधायक का फेसबुक पेज हैक, कार्रवाई के लिए एसएसपी को लिखा पत्र...

धनबाद: झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बुधवार को एसएसपी को पत्र लिखकर अपना आधिकारिक फेसबुक पेज हैक कर लिए जाने की जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि बीते 13 सितंबर को ही उनके नाम से संचालित फेसबुक पेज हैक कर लिया गया। इसके बाद फेसबुक ने आइडी बंद कर दिया। उस पेज पर करीब 31 हजार फॉलोअर्स हैं। इसके साथ ही कई निजी डेटा भी हैं। 
उन्हें आशंका है कि फेसबुक पेज हैक करने के बाद हैकर निजी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में हैकर्स पर कार्रवाई करते हुए उनका फेसबुक पेज दोबारा एक्टिवेट कराया जाए। कांग्रेस की विधायक पूर्णिमा सोशल मीडिया में लगातार सक्रिय रहती हैं। उनके पति धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की 21 मार्च 2017 को हत्या कर दी गई। इसके बाद से ही वे फेसबुक पेज के माध्यम से विरोधियों पर हमला करती रही हैं।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...