Wednesday, September 16, 2020

जमशेदपुर के उपायुक्त ने जुगसलाई के विकास को लेकर किया एरिया का दौरा, जुगसलाई नगरपालिका और आसपास का एरिया होगा विकसित, जुगसलाई का ओवरब्रिज का काम इस माह के अंत तक शुरू होगा

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सबसे घनी आबादी वाला एरिया कहे जाने वाले जुगसलाई नगरपालिका एरिया का नये सिरे से विकास होगा। इसको नये सिरे से विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर लिया गया है। इस निमित जमशेदपुर के उपायुक्त सूरज कुमार अपने पूरे अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण किया और सारे एरिया का दौरा किया। इस दौरा के दौरान उन्होंने सबसे पहले जुगसलाई में रेलवे फाटक से लोगों को निजात दिलाने वाली योजना रेलवे फुटओवर ब्रिज के निर्माण की प्रगति को देखा। इस दौरान उपायुक्त ने पाया कि वहां चूना भट्ठी बस्ती को हटाया जाना है, जिसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली, जिसमें तय किया गया कि चूना भट्ठा बस्ती को रिलोकेट किया जायेगा, जिसके लिए टाटा स्टील की ओर से पास ही जमीन दे दिया गया है और सारे गरीबों के मकान वहीं बना दिये जायेंगे और जमीन खाली कराकर इस माह के अंत तक रेलवे फुट ओवरब्रिज को बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...