जमशेदपुर : जमशेदपुर महानगर भाजपा की नयी कमेटी की घोषणा कर दी गयी है. भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने अपनी कमेटी के साथ मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा तो कर दी है, लेकिन युवा मोरचा, महिला मोरचा समेत विभिन्न मोरचा की कमेटियों की घोषणा को रोक दी गयी है। इसमें पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार और उनकी टीम को किनारे लगा दिया गया है. कई मंडलों के अध्यक्ष को बदल दिया गया है. इस बार भी नयी कमेटी में चार बार से महामंत्री के तौर पर अनिल मोदी लगातार अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है तो गुंजन यादव की कमेटी में भी उनको महामंत्री बनाया गया है. महामंत्री के तौर पर अनिल मोदी और राकेश सिंह को जगह दी गयी है. उपाध्यक्ष के एक पद को भी खाली रखा गया है।
नयी कमेटी :
अध्यक्ष-गुंजन यादव
उपाध्यक्ष-प्रदीप महतो, बारी मुर्मू, संजीव सिन्हा, सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह (एक पद रिक्त है)
महामंत्री-अनिल मोदी और राकेश सिंह
मंत्री-मनोज राम, पुष्पा तिर्की, नीलू मछुआ, जीतेंद्र राय, मंजीत सिंह, पप्पू सिंह
कोषाध्यक्ष-राजीव सिंह
कार्यालय मंत्री-बोल्टू सरकार
मीडिया प्रभारी-पप्पू कुमार सिंह और प्रेम कुमार झा
सोशल मीडिया प्रभारी-ज्ञान प्रकाश प्रभाकर, राकेश बाबू, बिनोद कुमार सिंह
आइटी सेल प्रभारी-मनी मोहंती, कौस्तुभ राय सन्नी और नारायण पोद्दार
No comments:
Post a Comment