Monday, September 21, 2020

ठेका सफाईकर्मियों को काम से हटाये जाने के विरोध में जुस्को कार्यालय का घेराव...

जमशेदपुर: जमशेदपुर के विभिन्न डिपो में कार्यरत ठेका सफाई कर्मचारियों ने 26 दिनों के काम की मांग को लेकर जुस्को प्रबंधन कार्यालय का घेराव किया। सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि इस कोरोना काल में लगातार उन्होंने लोगों की सेवा की और अब उन्हें ठेकेदारों के द्वारा 26 दिनों की जगह 8 से 10 दिनों का ही काम मिल रहा है। ऐसे में वे अपने परिवार का भरण पोषण किस प्रकार करेंगे। वहीं सफाई कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे मुखी समाज के अध्यक्ष सुरेश मुखी ने कहा कि कैप्टन धनंजय मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया है जहां उन्हें सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराई गई है। इस कोरोना काल में कोरोना योद्धा के तौर पर सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रहे हैं तो वही जुस्को द्वारा उनके साथ नाइंसाफी की जा रही है। वही लोगो की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...