एबीएम कॉलेज के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष व झारखंड छात्र मोर्चा के छात्र नेता चंदन ठाकुर ने सहायक पुलिस कर्मियों के मामले में पिछली रघुवर सरकार के खिलाफ हमला बोला है उन्होंने कहा कि एक तरफ रघुवर दास ने नौकरी के नाम पर ठगी का काम किया वहीं अब पैरवी कार्बन कर मौजूदा सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं पूरी अव्यवस्था के लिए सिर्फ और सिर्फ रघुवर सरकार जिम्मेदार है जिन्होंने सहायक पुलिस कर्मियों को अनुबंध यानी कॉन्ट्रैक्ट पर 10000 तनख्वाह देख कर रखा था और अनुबंध पर उनसे हस्ताक्षर करवाया गया था साफ तौर पर कहा था कि उन्हें 2 साल के लिए अनुबंध पर सहायक पुलिस कर्मी के रूप में योगदान देना है और कार्य अच्छा होने पर एसपी महोदय के अनुशंसा पर 1 साल अतिरिक्त उन्हें जॉब पर रखा जाएगा और परमानेंट जॉब के विषय पर अनुबंध सहायक पुलिस कर्मी मांग नहीं करेंगे और ना आंदोलन l इसी कारण से कई सहाय पुलिसकर्मी को सेलेक्ट हुए थे उन्होंने यह नौकरी ज्वाइन ही नहीं किया कईयों ने तो जॉइनिंग के एक-दो महीने कार्य करने के बाद छोड़ दिया क्योंकि इन्हें नौकरी के नाम पर लॉलीपॉप दिया जा रहा था रघुवर सरकार का उद्देश्य सिर्फ इतना था कि इन्हें प्रचार करने का एक माध्यम मिल जाए जिससे कि चुनाव का एजेंडा तैयार करके वह अपनी राजनीति चमका सके और उनकी राजनीतिक चाल का खामियाजा झारखंड राज्य के हजारों युवक और युवतियों को भोगना पड़ रहा है l सहायक पुलिस कर्मियों से अनुरोध है कि मौजूदा हालात में जो आंदोलन व्यक्त कर रहे हैं उसे रोकते हुए वर्तमान सरकार की बातों को माने और उनका साथ दें l
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
जमशेदपुर, 22 जून 2024 – जुगसलाई और बागबेड़ा के नाले पर अतिक्रमण के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी (सी...
-
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत बलदेव बस्ती में रविवार सुबह एक गंभीर घटना घटी, जिसमें 18 वर्षीय युवक करण को गोली मार...
-
आजसू स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रामचंद्र सहिस यूथ ब्रिगेड की तरफ से बलिदान दिवस पर एक भव्य बाइक रैली आयोजित की गई।...
No comments:
Post a Comment