रांचीः निजी अस्पताल सैमफोर्ड में परिजनों ने जोरदार हंगामा किया. दरअसल परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरर्स ने मरीज के पेट से किडनी निकाल लिया है. परिजनों के अनुसार सर में चोर लगने से ब्रेन हेमरेज की समस्या थी. जिसे लेकर सुबह 7 बजे परिजन अस्पताल पहुंचे थे. इलाज के बाद मरीज के पेट में ऑपरेशन का दिखा निशान. जिसे देख परिजनों हंगामा करने लगे, उनका आरोप है कि जब समस्या सर में थी तो पेट में ऑपरेशन के निशान कैसे है.
परिजनों ने कहा कि हजारीबाग के सुल्ताना में सड़क दुर्घटना हुई थी. 18 तारीख की रात में सैमफोर्ड अस्पताल में मरीज को भर्ती किया गया था. वहीं परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने मनमानी तरीक से बिल भी बनाया था. महज 36 घंटे के इलाज में 4 लाख 60 हजार का बिल बनाया.
बता दें कि इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद मरीजों ने जोरदार हंगामा किया. परिजनों ने शव को फिलाहल पोस्मार्टम हाउस भेज दिया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा की क्या है पूरा मामला... जबकि पेट में चिरा लगने की बात पर डॉक्टर का कहना है कि सिर में ऑपरेश के लिए पेट का भी करना पड़ता है.
No comments:
Post a Comment