Wednesday, October 21, 2020

31 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी, विजयादशमी पर मिलेगा बोनस, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि बोनस को सिंगल इंस्टॉलमेंट में जारी किया जायेगा

नई दिल्ली : कोरोना काल की मंदी से उबरने की कवायद में सरकार जुट गयी है. बाजार में मांग में तेजी लाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है.  कैबिनेट ने इसी सिलसिले में आज बुधवार को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रॉडक्टिविटी और नॉन-प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस की घोषणा की है. बता दें कि मोदी सरकार की इस घोषणा से 30 लाख, 67 हजार नॉन-गजेटेड सरकारी अधिकारी और कर्मचारी लाभान्वित होंगे.


सरकारी खजाने पर 3737 करोड़ का बोझ बढ़ेगा
जानकारी के अनुसार इस घोषणा के बाद सरकारी खजाने पर 3737 करोड़ का बोझ बढ़ेगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि बोनस को सिंगल इंस्टॉलमेंट में जारी किया जायेगा. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से विजयादशमी से पहले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को जारी कर दी जायेगा 

10 हजार रुपये के फेस्टिवल एडवांस की भी घोषणा की गयी थी

जान लें कि इससे पहले सरकार LTC कैश वाउचर स्कीम लॉन्च की थी. सर्वविदित है कि लीव ट्रैवल कंपेनसेशन का लाभ 4 साल के ब्लॉक में मिलता है. वह ब्लॉक इसी साल 2020 में समाप्त हो रहा है. य़ह भी जान लें कि कोरोना के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

ऐसे में सरकार ने घोषणा की थी कि LTC का तीन गुना खर्च कर इसका फायदा उठाया जा सकता है.  इसी क्रम में  10 हजार रुपये के फेस्टिवल एडवांस की भी घोषणा की गयी थी, जिसका लाभ सरकारी कर्मचारी ले सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...