जमशेदपुर: कल दिनांक 08 अक्टूबर 2020 दिन सोमवार को जुगसलाई थाना क्षेत्र में विभिन्न कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जुगसलाई में डिकोस्टा फीडर में कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड केबल का काम किया जा रहा है जिसके अंतर्गत डीबी रोड नया बाजार, तेल मिल, महतो पारा रोड, बरनवाल अशोक इंडस्ट्री, केदार चक्की, गैलेक्सी अपार्टमेंट, गोशाला चौक, नया बाजार, सफी गंज मोहल्ला, बागबेड़ा इत्यादि एरिया में आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं दूसरी तरफ स्टेशन फीडर मैं रेलवेे फाटक के पास ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रदीप मिश्रा चौक, स्टेशन रोड, गुदरी मार्केट, ईदगाह मैदान इत्यादि एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत आपूर्ति अवर मंडल द्वारा दी गई। जानकारी में यह बताया गया की सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक डिकोस्टा फीडर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी तथा स्टेशन फीडर में सुबह 8:00 बजे से 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा विद्युत संबंधित जानकारी या विशेष परिस्थिति में आप निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
1 विद्युत शक्ति उपकेंद्र- 9431135947
2 सहायक विद्युत अभियंता जुगसलाई-9431135926
3 कनीय विद्युत अभियंता जुगसलाई-9471597826
No comments:
Post a Comment