रांची : रांची के होमगार्ड के नव चयनित अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण की मांग को लेकर विगत कई दिनों से मोरहाबादी मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे है।प्रदर्शन कर रहे महिला पुरूष अभ्यर्थियों का कहना है 2016 में ही हमारी बहाली की गई थी ।एवं सारी प्रक्रिया समाप्त हुए चार वर्ष बीत चुका है ।वही अभी तक प्रशिक्षण नहीं मिला ।जिसमें शहरी एवं ग्रामीण के 1029 अभ्यर्थी शामिल है ।और लोगों की स्थिति बहुत खराब है अभ्यर्थियों का कहना है कई बार मुख्यमंत्री के समक्ष भी समस्या को रखा गया । पर सिर्फ अस्वासन ही मिला है।लेकिन अब काफी समय बीत जाने से हिम्मत टूट गई है ।अब तो आत्महत्या का रास्ता ही बचा है ।और कोई दूसरा विकल्प नही दिख रही है ।मालूम हो कि सैकड़ो की संख्या महिला ,पुरुष अपने घर बार छोड़ कर मोरहाबादी मैदान में जमा है। बताया की सभी को इस सरकार से पूरी उम्मीद है। लेकिन अब हिम्मत नही है मुख्यमंत्री से पहले मिलने पर उन्होंने कहा था। अस्वासन मिला आप लोग सभी हिम्मत ना हारे ये सरकार आप की है ।और आप लोगो के साथ इन्साफ होगा लेकिन अब बहुत मुश्किल आ पड़ी है ।इसीलिए जब तक हम लोगों को मुख्यमंत्री से आश्वासन ना मिल जाए हम लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे और अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
जमशेदपुर, 22 जून 2024 – जुगसलाई और बागबेड़ा के नाले पर अतिक्रमण के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी (सी...
-
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत बलदेव बस्ती में रविवार सुबह एक गंभीर घटना घटी, जिसमें 18 वर्षीय युवक करण को गोली मार...
-
आजसू स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रामचंद्र सहिस यूथ ब्रिगेड की तरफ से बलिदान दिवस पर एक भव्य बाइक रैली आयोजित की गई।...
No comments:
Post a Comment