Tuesday, November 3, 2020

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स फिर 40 हजार के पार...

मुम्बई: आज मंगलवार यानी 3 नवंबर 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 331.00 अंक की तेजी के साथ 40088.58 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 96.30 अंक की तेजी के साथ 11765.50 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 884 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 653 शेयर तेजी के साथ और 196 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 35 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े बढ़े खुले।*

Share Market 

*निफ्टी के टॉप गेनर*

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 429.90 रुपये के स्तर पर खुला।

एनटीपीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 91.20 रुपये के स्तर पर खुला।


टाटा मोटर्स का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 135.90 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 200.25 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 22 रुपये की तेजी के साथ 1,236.85 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

रिलायंस का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 1,863.05 रुपये के स्तर पर खुला।

इनफोसिस का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 1,065.55 रुपये के स्तर पर खुला।

विप्रो का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 333.50 रुपये के स्तर पर खुला।

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 355.05 रुपये के स्तर पर खुला।

भारती एयरटेल का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 456.55 रुपये के स्तर पर खुला।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...